ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में सर्दी का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 19 से 25 तारीख तक छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं. ग्वालियर में पिछले 2 दिन से लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिससे स्कूली बच्चों और लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि, शहर में बने रैन बसेरे में सर्दी के बचाव के लिए इंतजाम करने और जगह- जगह अलाव जलाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं, जिससे लोगों को इस शीत लहर से बचने में आसानी हो. बता दें कि जम्मू कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी का कहर बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह सर्दी और ज्यादा बढ़ेगी. ग्वालियर में ही नहीं, बल्कि मुरैना और दतिया में भी सर्दी का कहर जारी रहेगा.