ग्वालियर। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी पर सोते समय खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया. घटना के बाद घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देकर थाने पहुंची प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि प्रेमी ने उसके पति की हत्या की है. इसके साथ ही प्रेमिका का आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति ने उसे जबरदस्ती अपने पास रखा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के गल्ला कोठार में रहने वाली महिला अपने प्रेमी के साथ लिविंग में रह रही थी, लेकिन 20 जून 2020 की सुबह 5 बजे प्रेमिका चाय बनाने के लिए किचन में गई लेकिन वह चाय की बजाय तेल को गर्म करके उस कमरे ले आई, जहां उसका प्रेमी सो रहा था. इस दौरान महिला ने प्रेमी पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. झुलसी हुआ हालत में युवक का घटनास्थल पहुंचा.
घटना के बाद युवक के परिवार के लोग उसे घायल हालत में जयरोग्य अस्पताल लेकर पहुचे और उसे आईसीयू में भर्ती कराया है. घटना के बाद महिला थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी ने उसके पति की हत्या कराई थी और वह पति के नाम पर अपना नाम दर्ज करना चाहता है. महिला का आरोप है कि गर्म तेल से झुलसा युवक उसके साथ जबरदस्ती करता है और राजीनामे के लिए दबाव बना रहा है. पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.