ग्वालियर। शहर के हुरावली क्षेत्र के रहने वाले एक बीएसएफ जवान की बेटी ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि मां ने उसे मैगी बनाकर नहीं खिलाई थी. वहीं बड़ी बहन और भाई ने उसे मैगी खाने की जिद पर डांटा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी इस बात को इतना गंभीरता से ले लेगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली में रहने वाले अमोल यादव सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं. उनकी पोस्टिंग इन दिनों इंदौर में चल रही है. उनकी 14 साल की बेटी ने अपनी मां से मैगी बनाने को कहा था, लेकिन बड़ी बहन और भाई के डांटने पर उसे मैगी खाने को नहीं मिली. इसको लेकर वह नाराज हो गई और ऊपर कमरे में चली गई जहां दुपट्टे की मदद से उसने फांसी लगा ली. बाजार से जब भाई और बहन लौटे, तो स्वाति को आवाज लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिली.
परिजनों ने जब ऊपर जाकर देखा, तो बेटी फंदे से लटकी हुई मिली. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.