ग्वालियर। दो युवकों ने पहले तो18 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया फिर उसे तेजाब पिला दिया, जिससे युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. ये आरोप है मृतका के परिजनों का है, जिनका कहना है कि युवती का दुष्कर्म कर तेजाब पिलाकर उसकी जान ली गई है.
मुरैना जिले के बामौर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उसका दुष्कर्म कर उसे तेजाब पिला दिया था. परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं पुलिस का कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें सिर्फ तेजाब पीने का बताया है. लेकिन परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.