ETV Bharat / state

सामान्य मरीजों का इलाज नहीं करेगा जयारोग्य अस्पताल, कोरोना संक्रमितों के लिए किया आरक्षित

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:16 PM IST

कोरोना वायरस के चलते ग्वालियर की माधव डिस्पेंसरी की जनरल ओपीडी को बंद कर दिया गया है, यहां पर सिर्फ कोल्ड ओपीडी और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही इलाज मिल पा रहा है.

General OPD will not open at Jairogya Hospital
जयारोग्य अस्पताल

ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के माधव डिस्पेंसरी में जनरल ओपीडी अब नहीं खुलेगी, इसके लिए मरीजों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लॉकडाउन के बाद जनरल ओपीडी शुरू होने की संभावना है, माधव डिस्पेंसरी की जनरल ओपीडी अमूमन 3500 के आसपास रहती थी, जब से कोरोना वायरस का संक्रमण आया है, तब से यहां जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है. सिर्फ कोल्ड ओपीडी और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही इलाज मिल पा रहा है, जबकि छोटी-मोटी बीमारियों के मरीज जिनके पास निजी चिकित्सकों को दिखाने के लिए मोटी फीस नहीं है, वो सरकारी अस्पताल की ओपीडी बंद होने से बेहद परेशान हैं.

सामान्य मरीजों का इलाज नहीं करेगा जयारोग्य अस्पताल

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल पूरे अस्पताल को कोविड-19 के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है और महिलाओं से जुड़े रोगों का भी इलाज चल रहा है, लेकिन प्रबंधन खुद नहीं चाहता कि सामान्य बीमारियों के मरीज अस्पताल आएं क्योंकि अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमित लोगों का भी इलाज किया जा रहा है. इसलिए उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है. 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने पर जनरल ओपीडी शुरू हो सकती है.

ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के माधव डिस्पेंसरी में जनरल ओपीडी अब नहीं खुलेगी, इसके लिए मरीजों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो लॉकडाउन के बाद जनरल ओपीडी शुरू होने की संभावना है, माधव डिस्पेंसरी की जनरल ओपीडी अमूमन 3500 के आसपास रहती थी, जब से कोरोना वायरस का संक्रमण आया है, तब से यहां जनरल ओपीडी बंद कर दी गई है. सिर्फ कोल्ड ओपीडी और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही इलाज मिल पा रहा है, जबकि छोटी-मोटी बीमारियों के मरीज जिनके पास निजी चिकित्सकों को दिखाने के लिए मोटी फीस नहीं है, वो सरकारी अस्पताल की ओपीडी बंद होने से बेहद परेशान हैं.

सामान्य मरीजों का इलाज नहीं करेगा जयारोग्य अस्पताल

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल पूरे अस्पताल को कोविड-19 के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है और महिलाओं से जुड़े रोगों का भी इलाज चल रहा है, लेकिन प्रबंधन खुद नहीं चाहता कि सामान्य बीमारियों के मरीज अस्पताल आएं क्योंकि अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमित लोगों का भी इलाज किया जा रहा है. इसलिए उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है. 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने पर जनरल ओपीडी शुरू हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.