ग्वालियर। लिंग परीक्षण पर तमाम कानून अमल में लाने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला लिंग परीक्षण को लेकर ग्वालियर में सामने आया है. यहां एक घर में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण का लिंग परीक्षण धड़ल्ले से किया जा रहा था. जब इसकी खबर प्रशासन को लगी, तो प्रशासन के आलाधिकारियों ने दबिश देकर लिंग परीक्षण से संबधित सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुरार तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन को एक घर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किए जाने की सूचना मिली थी. जब तक प्रशासनिक अमला पहुंचा, तब तक दो आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान लिंग परीक्षण से संबधित सभी सामान को जब्त कर लिया गया है.
तहसीलदार ने कहा कि टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.