ग्वालियर। जिले में करीब 4 महीने पहले गेन इंडिया नाम की ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन गेन इंडिया के संचालक इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए और उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज FIR को खारिज कराने के लिए याचिका दाखिल की.
हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रदेश में जो जुआ एक्ट के प्रावधान हैं, उसके तहत ही पुलिस ने कार्रवाई की है, इसलिए वे इसे खारिज नहीं कर सकते. बता दें कि गेन इंडिया ने ऑनलाइन एक पैसों के लेनदेन वाला खेल संचालित किया था, जिसमें सवाल पूछे जाते थे और चार ऑप्शन में से सही उत्तर बताने वाले को उसकी लगाई गई राशि के बदले दोगुने राशि का भुगतान किया जाता था.