ग्वालियर। चंबल अंचल में लड़कियों को पहले अभिशाप समझा जाता था. लेकिन अब यहां के लोगों की सोच बदलने लगी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ग्वालियर के रहने वाले सलमान ने दिया है. सलमान के घर बेटी का जन्म होने पर उसने अपनी तीन हेयर सैलूनों को 24 घंटे के लिए लोगों के लिए फ्री कर दिया है. सलमान खुद सुबह से लेकर शाम तक 150 लोगों की हेयर कटिंग और सेविंग फ्री में बना चुके हैं. अब शहर में सलमान की इस पहल का लोग सराहना कर रहे हैं.
बता दें ग्वालियर शहर में रहने वाले सलमान खान की 2 साल पहले शादी हुई थी. 26 दिसंबर को उसके घर बेटी ने जन्म लिया. बेटी के जन्म पर सलमान और उसकी पत्नी इतनी खुश है कि उन्होंने कुछ अलग करने के बारे में सोचा. सलमान ने कुछ अलग करते हुए अपनी तीनों सैलून दुकानों पर लोगों के लिए 24 घंटे के लिए फ्री कर दिया.
सलमान खान का कहना है कि इस ग्वालियर चंबल अंचल में बेटियों को बेटे से कम आका जाता है. यही वजह है कि इस सोच को खत्म करने के लिए मैंने अपनी बेटी के जन्म पर यह पहल शुरू की है.