ETV Bharat / state

जमीन दिलाने के नाम पर डॉक्टर से धोखाधड़ी, शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज

ग्वालियर में गोला का मंदिर पुलिस ने एक शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. शिक्षक ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक डॉक्टर से जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए लिए. जिसकी शिकायत डॉक्टर ने पुलिस से की है.

fraud-with-doctor-in-gwalior
जमीन दिलाने के नाम पर डॉक्टर से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:01 PM IST

ग्वालियर। जिले में एक शिक्षक ने अपने पड़ोसी चिकित्सक से जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए. जब डॉक्टर ने अपने पैसे वापस मांगे तो शिक्षक ने साफ तौर पर मना कर दिया. शिक्षक के खिलाफ गोला का मंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र पाल सिंह के पड़ोस में शासकीय शिक्षक शिवकुमार भदौरिया ने झांसी रोड स्थित पारस विहार कॉलोनी में एक खाली प्लॉट डॉक्टर को दिखाया था. डॉक्टर को नर्सिंग होम बनाने के लिए जमीन की जरूरत थी. शिक्षक ने एक जुगाड़ का प्लॉट राजेंद्र अग्रवाल के नाम पर बताया था और उसे बेचने का इच्छुक भी बताया था. डॉक्टर शिक्षक की बातों में आ गया. एग्रीमेंट करके 35 लाख रुपए शिवकुमार भदौरिया को दे दिए.

डॉक्टर ने इस मामले में अखबारों में विज्ञप्ति जारी करवाई. विज्ञप्ति जारी होते ही कई लोगों ने इस प्लॉट पर अपना कब्जा और मालिकाना हक बताया और राजेंद्र अग्रवाल के दावे को गलत ठहराया. डॉक्टर को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. जब डॉक्टर ने पैसे वापस मांगे तो शिक्षक ने मना कर दिया. डॉक्टर ने गोला का मंदिर पुलिस में सरकारी शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

ग्वालियर। जिले में एक शिक्षक ने अपने पड़ोसी चिकित्सक से जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए ठग लिए. जब डॉक्टर ने अपने पैसे वापस मांगे तो शिक्षक ने साफ तौर पर मना कर दिया. शिक्षक के खिलाफ गोला का मंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र पाल सिंह के पड़ोस में शासकीय शिक्षक शिवकुमार भदौरिया ने झांसी रोड स्थित पारस विहार कॉलोनी में एक खाली प्लॉट डॉक्टर को दिखाया था. डॉक्टर को नर्सिंग होम बनाने के लिए जमीन की जरूरत थी. शिक्षक ने एक जुगाड़ का प्लॉट राजेंद्र अग्रवाल के नाम पर बताया था और उसे बेचने का इच्छुक भी बताया था. डॉक्टर शिक्षक की बातों में आ गया. एग्रीमेंट करके 35 लाख रुपए शिवकुमार भदौरिया को दे दिए.

डॉक्टर ने इस मामले में अखबारों में विज्ञप्ति जारी करवाई. विज्ञप्ति जारी होते ही कई लोगों ने इस प्लॉट पर अपना कब्जा और मालिकाना हक बताया और राजेंद्र अग्रवाल के दावे को गलत ठहराया. डॉक्टर को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. जब डॉक्टर ने पैसे वापस मांगे तो शिक्षक ने मना कर दिया. डॉक्टर ने गोला का मंदिर पुलिस में सरकारी शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.