ग्वालियर। थाटीपुर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इन लोगों ने पंजाबी और भोजपुरी लघु फिल्म बनाने के नाम पर ग्वालियर के कारोबारी को लाखों रुपए के मुनाफे का झांसा देकर साढे 9 लाख की ठगी की है.
कारोबारी को फिल्मी मायाजाल में फंसाया
जानकारी के मुताबिक प्रमोद गुप्ता नाम का कारोबारी कानपुर में रहता हैं. कानपुर की ब्लू मोशन नाम की फिल्म कंपनी के लोगों से उनकी मुलाकात हुई थी. ये लोग शॉर्ट फिल्में बनाते थे. इन लोगों ने बताया कि लघु फिल्में बनाकर लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है. लालच में आकर प्रमोद ने पहले तो कुछ पैसे लगाए. उसके बाद धीरे-धीरे करीब साढे नौ लाख रुपए ठग लिए.
पैसा लेने के बाद हुए गायब
पैसे लेने के बाद अशोक बिष्ट, अभय और मनु प्रशांत ने प्रमोद गुप्ता से बात बंद कर दिया. रुपए मांगने पर उसे धमकाने लगे. जिसकी शिकायत प्रमोद गुप्ता ने थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकर तलाश कर रही है.