ग्वालियर। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के विनय नगर में रहने वाले एक व्यापारी को मोबाइल फोन पर एक एसएमएस मिला था, जिसमें कोरोना वैक्सीन लगाने के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन की बात लिखी गई थी. जिसके उपरान्त व्यापारी ने एसएमएस में दिए गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो उसके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड हो गया और ऐप पर मांगी गई जानकारी भरने के बाद उसके बैंक खाते से 34 हजार रुपए गायब हो गए.
ठगी का 'वैक्सीन' लिंक! एक क्लिक पर सिपाही के खाते से तीन लाख गायब
- पुलिस ने लोगों को किया सतर्क
व्यापारी ने इस ठगी की पुलिस में शिकायत दर्ज करा ली है. पुलिस के कहा कि इसके अलावा भी ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना वायरस वैक्सीन के नाम पर पहले से ही इस प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना जताई जा रही थी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने से साइबर ठग इसका फायदा उठा रहे हैं. पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि मोबाइल पर आए किसी भी प्रकार के लिंक को कभी भी ओपन न करें और न ही अपनी पर्सनल जानकारी साझा करें.