ETV Bharat / state

ग्वालियर: दूसरे के प्लाट को अपना बताकर दो ठगों ने की लाखों की ठगी - महाराजपुरा थाना क्षेत्र

ग्वालियर शहर में लाखों रुपये की ठगी क मामला सामने आया है, जहां पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

fraud case
धोखाधड़ी का मामला
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:07 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर से एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है, जहां किसी और के प्लॉट को अपना बताकर दो ठगों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

डीडी नगर के रहने वाले कमल किशोर शास्त्री और विमल कुमार जैन ने भिंड निवासी राजेंद्र बघेल के नाम पर रजिस्ट्री की थी. इस दौरान कुल 7 लाख 81 हजार रुपए की ठगी की गई. इसका पता राजेंद्र बघेल को तब चला, जब वो प्लॉट का नामांतरण कराने नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे. राजेंद्र बघेल ने कमल किशोर शास्त्री और विमल जैन से कहा कि, 'तुम लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है. मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए', लेकिन दोनों ने पैसे नहीं लौटाए, जिसकी शिकायत राजेंद्र बघेल ने थाने पहुंचकर पुलिस की दी.

ये हैं पूरा मामला

फरियादी राजेंद्र बघेल ने पुलिस को बताया कि, उनके भांजे द्वारा पता चला था कि, कमल किशोर शास्त्री का एक प्लाट डांग गांव में है. यह प्लाट 24 हजार स्क्वायर फीट का है. उन्होंने कमल किशोर से प्लाट के संबंध में बातचीत की, तो उसने बताया कि, ये मेरा प्लाट है. मैं इसे बेचना चाहता हूं.

दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद प्लाट का सौदा 7 लाख 81 हजार रुपए में तय हो गया. वहीं साल 2014 में रजिस्ट्री होते समय ये राशि राजेंद्र बघेल ने कमल किशोर शास्त्री को सौंप दी थी, क्योंकि सौदा करते समय आरोपी ने प्लाट उसका होना बताया था. बाद में रजिस्ट्री विमल कुमार जैन द्वारा की गई थी. उस समय राजेंद्र बघेल ने विमल जैन द्वारा रजिस्ट्री करने पर आपत्ति भी जताई थी.

ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीडी नगर से एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है, जहां किसी और के प्लॉट को अपना बताकर दो ठगों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

डीडी नगर के रहने वाले कमल किशोर शास्त्री और विमल कुमार जैन ने भिंड निवासी राजेंद्र बघेल के नाम पर रजिस्ट्री की थी. इस दौरान कुल 7 लाख 81 हजार रुपए की ठगी की गई. इसका पता राजेंद्र बघेल को तब चला, जब वो प्लॉट का नामांतरण कराने नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे. राजेंद्र बघेल ने कमल किशोर शास्त्री और विमल जैन से कहा कि, 'तुम लोगों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है. मुझे मेरा पैसा वापस चाहिए', लेकिन दोनों ने पैसे नहीं लौटाए, जिसकी शिकायत राजेंद्र बघेल ने थाने पहुंचकर पुलिस की दी.

ये हैं पूरा मामला

फरियादी राजेंद्र बघेल ने पुलिस को बताया कि, उनके भांजे द्वारा पता चला था कि, कमल किशोर शास्त्री का एक प्लाट डांग गांव में है. यह प्लाट 24 हजार स्क्वायर फीट का है. उन्होंने कमल किशोर से प्लाट के संबंध में बातचीत की, तो उसने बताया कि, ये मेरा प्लाट है. मैं इसे बेचना चाहता हूं.

दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद प्लाट का सौदा 7 लाख 81 हजार रुपए में तय हो गया. वहीं साल 2014 में रजिस्ट्री होते समय ये राशि राजेंद्र बघेल ने कमल किशोर शास्त्री को सौंप दी थी, क्योंकि सौदा करते समय आरोपी ने प्लाट उसका होना बताया था. बाद में रजिस्ट्री विमल कुमार जैन द्वारा की गई थी. उस समय राजेंद्र बघेल ने विमल जैन द्वारा रजिस्ट्री करने पर आपत्ति भी जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.