ETV Bharat / state

ग्वालियर: कश्मीरी कारोबारियों ने ग्वालियर के फल कारोबारी को ठगा, मामला दर्ज - कश्मीरी सेब

कश्मीरी सेब कारोबारियों ने ग्वालियर शहर के फल कारोबारी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..

fraud-by-kashmiri-businessmen
कश्मीरी व्यापारियों ने की धोखाधड़ी
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 4:27 PM IST

ग्वालियर। शहर के फल कारोबारी के साथ कश्मीरी कारोबारियों द्वारा लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जहां दोनों फल कारोबारियों ने सेब की डील की थी, लेकिन 15 दिनों तक इंतजार करने के बाद भी सेब से भरा ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तो उनसे फोन लगाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. इस दौरान कश्मीरी कारोबारियों ने जवाब दिया कि, 'ना तो उन्हें फल मिलेगा और ना पैसा लौटाया जायेगा. यहां आने की कोशिश मत करना. वरना जान चली जाएगी.' इस मामले की सूचना कारोबारी ने तत्काल पुलिस थाने में जाकर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फल कारोबारी के साथ धोखाधड़ी

कश्मीरी कारोबारियों ने दी धमकी

दअरसल, रमटापुरा में रहने वाले किशोर बाथम की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अतंर्गत फल मंडी में एक दुकान है. इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है. इसलिए किशोर ने कश्मीरी कारोबारी धीरज और नीरज शर्मा ने फार्म बीएस ट्रेडर्स से सेब का ट्रक बुक किया था. यह डील फोन पर बातचीत होने पर हुई थी. इस डील का सौदा 6 लाख रुपए में तय हो गया था. तारीख के मुताबिक कारोबारी किशोर ने कश्मीरी कारोबारियों के बैंक खाते में पूरा पैसा जमा करा दिया था. इधर कश्मीरी कारोबारियों ने उसे गाड़ी का नंबर और ट्रक चालक का नाम भी बताया था, जिससे सेब आने थे. इस दौरान दोनों ने भरोसा दिलाया था कि गाड़ी जल्द रवाना होगी और 5 दिनों में ग्वालियर पहुंच जाएगी, लेकिन गाड़ी नहीं आई.

पढ़े: ब्लैक मनी को व्हाइट में कन्वर्ट करने का लालच देकर धोखाधड़ी, चार गिरफ्तार

15 दिन इंतजार करने के बाद कारोबारी किशोर ने धीरज और नीरज को फोन लगाया, तो जवाब मिला कि, 'ना तो गाड़ी आएगी और ना ही सेब पहुंचेंगे. पैसा वापस नहीं होगा. जो करना है कर लो. यहां आने की कोशिश मत करना. इसे आतंकी घाटी कहते हैं. आ गए तो वापस नहीं जा पाओगे. खैर इसी में भलाई है कि अपना पैसा भूल जाओ.' कश्मीरी कारोबारियों की धमकी सुनकर उसने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर। शहर के फल कारोबारी के साथ कश्मीरी कारोबारियों द्वारा लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जहां दोनों फल कारोबारियों ने सेब की डील की थी, लेकिन 15 दिनों तक इंतजार करने के बाद भी सेब से भरा ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तो उनसे फोन लगाकर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की. इस दौरान कश्मीरी कारोबारियों ने जवाब दिया कि, 'ना तो उन्हें फल मिलेगा और ना पैसा लौटाया जायेगा. यहां आने की कोशिश मत करना. वरना जान चली जाएगी.' इस मामले की सूचना कारोबारी ने तत्काल पुलिस थाने में जाकर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फल कारोबारी के साथ धोखाधड़ी

कश्मीरी कारोबारियों ने दी धमकी

दअरसल, रमटापुरा में रहने वाले किशोर बाथम की पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अतंर्गत फल मंडी में एक दुकान है. इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है. इसलिए किशोर ने कश्मीरी कारोबारी धीरज और नीरज शर्मा ने फार्म बीएस ट्रेडर्स से सेब का ट्रक बुक किया था. यह डील फोन पर बातचीत होने पर हुई थी. इस डील का सौदा 6 लाख रुपए में तय हो गया था. तारीख के मुताबिक कारोबारी किशोर ने कश्मीरी कारोबारियों के बैंक खाते में पूरा पैसा जमा करा दिया था. इधर कश्मीरी कारोबारियों ने उसे गाड़ी का नंबर और ट्रक चालक का नाम भी बताया था, जिससे सेब आने थे. इस दौरान दोनों ने भरोसा दिलाया था कि गाड़ी जल्द रवाना होगी और 5 दिनों में ग्वालियर पहुंच जाएगी, लेकिन गाड़ी नहीं आई.

पढ़े: ब्लैक मनी को व्हाइट में कन्वर्ट करने का लालच देकर धोखाधड़ी, चार गिरफ्तार

15 दिन इंतजार करने के बाद कारोबारी किशोर ने धीरज और नीरज को फोन लगाया, तो जवाब मिला कि, 'ना तो गाड़ी आएगी और ना ही सेब पहुंचेंगे. पैसा वापस नहीं होगा. जो करना है कर लो. यहां आने की कोशिश मत करना. इसे आतंकी घाटी कहते हैं. आ गए तो वापस नहीं जा पाओगे. खैर इसी में भलाई है कि अपना पैसा भूल जाओ.' कश्मीरी कारोबारियों की धमकी सुनकर उसने तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.