ग्वालियर। मंगलवार को शाम तक जिन 20 रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, उसके कुछ देर बाद ही एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उसकी खुशी काफूर हो गई. सभी लोगों को जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, जहां डाक्टरों की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ उनका इलाज कर रहा है.
दरअसल, शहर के ढोली बुआ के पुल के पास रहने वाली सुनीता वर्मा की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब थी. वो खांसी के साथ ही बार-बार बुखार आने से पीड़ित थी. उसका सैंपल बीते रोज ही डीआरडीई लैब भेजा गया था. इसके अलावा आमखो में रहने वाली लतादेवी, नाका चंद्रबनी क्षेत्र में रहने वाला अजय और सत्य देव नगर में रहने वाला है जोहर खान के नमूने भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सहारनपुर, अकोला और इंदौर से ग्वालियर आने की ट्रैवल हिस्ट्री इन तीन लोगों लोगों की पता लगी है पर सुनीता की ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं लगी है.
स्वास्थ्य विभाग ने नाका चंद्रबदनी ढोली बुआ का पुल सत्यदेव नगर और आमखो में पीड़ित परिवारों को घर में क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही इलाके को सेनिटाइजिंग भी करा दिया है. सभी पॉजिटिव कोरोनावायरस लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रभारी सीएमएचओ डॉ ज्योति बिंदल ने 4 मरीजों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है.