ETV Bharat / state

कमलाराजा अस्पताल में 4 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों की कर रहे थे देखभाल - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े महिला एवं बाल रोग अस्पताल कमलाराजा के एसएनसीयू वार्ड में पदस्थ चार जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये स्टाफ एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 56 बच्चों की देखभाल कर रहा था.

Kamalaraja Hospital
कमलाराजा अस्पताल
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में बढ़ते कोरोना वायरस की जद में अब सरकारी अस्पताल भी आ गए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े महिला एवं बाल रोग अस्पताल कमलाराजा के एसएनसीयू वार्ड में पदस्थ चार जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित निकलने के बाद वहां भर्ती 56 नवजात बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया.

कमलाराजा अस्पताल में कोरोना

अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एसएनसीयू को बंद कर दिया है. 56 बच्चों में से 10 बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होने के चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है, वहीं 10 बच्चों को उनके मां के पास वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. बाकी बच्चों को पहले मुरार जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था, बाद में इन्हें शहर के निजी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है.

अब जब जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, तो इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोई बच्चा भी संक्रमण की चपेट में आ गया हो. हालांकि इस बारे में ग्वालियर सीएमएचओ का कहना है कि अभी किसी बच्चे का पूरा नक्शा नहीं कराया जाएगा क्योंकि बच्चे छोटे हैं. आने वाले समय में विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही इसके बारे में कुछ निर्णय लिया जाएगा.

ग्वालियर। ग्वालियर में बढ़ते कोरोना वायरस की जद में अब सरकारी अस्पताल भी आ गए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े महिला एवं बाल रोग अस्पताल कमलाराजा के एसएनसीयू वार्ड में पदस्थ चार जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित निकलने के बाद वहां भर्ती 56 नवजात बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया.

कमलाराजा अस्पताल में कोरोना

अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एसएनसीयू को बंद कर दिया है. 56 बच्चों में से 10 बच्चों का स्वास्थ्य ठीक होने के चलते उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है, वहीं 10 बच्चों को उनके मां के पास वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. बाकी बच्चों को पहले मुरार जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था, बाद में इन्हें शहर के निजी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है.

अब जब जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, तो इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोई बच्चा भी संक्रमण की चपेट में आ गया हो. हालांकि इस बारे में ग्वालियर सीएमएचओ का कहना है कि अभी किसी बच्चे का पूरा नक्शा नहीं कराया जाएगा क्योंकि बच्चे छोटे हैं. आने वाले समय में विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही इसके बारे में कुछ निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.