ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े डिस्टलरी की स्प्रिट चोरी कर शराब बनाने वाले चार आरोपी - अवैध शराब

ग्वालियर क्राइम ब्रांच और देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रायरू डिस्टलरी से टैंकरों में भेजे जाने वाली स्प्रिट को चोरी करते हुए ट्रक चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

gwalior
पुलिस के हत्थे चढ़े टैंकरों से स्प्रिट चोरी करने वाले चार आरोपी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 12:00 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव रेंहट में राजस्थानी ढाबे पर अवैध रूप से देशी शराब बनाने और हाइवे के ढाबो‌ं पर सप्लाई करने का खुलासा हुआ है. आरोपी रायरू डिस्टलरी से टैंकरों में भेजी जाने वाली स्प्रिट को चोरी करवाकर शराब बनाते थे. पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कार में चोरी की स्प्रिट के साथ ट्रक चालक सहित चार लोगों‌ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े टैंकरों से स्प्रिट चोरी करने वाले चार आरोपी

दअरसल ग्वालियर पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. इस सूचना की तस्दीक करते हुए पनिहार थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान ने राजस्थानी ढाबे पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक कार से तीन केन स्प्रिट व बाहर दो ड्रम में रखी स्प्रिट को बरामद किया है. वहीं बरामद स्प्रिट की कीमत लगभग 92 हजार रुपए बताई गई है.

जानकारी के अनुसार रायरू डिस्टलरी से 50 लाख रुपए कीमत की स्प्रिट भरकर टैंकर भीलवाड़ा जा रहा था. यहां डिस्टलरी के टैंकरों से स्प्रिट चोरी कर देशी शराब बनाने का कारोबार को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने टैंकर से स्प्रिट चोरी कर बेचने पर चालक पांडुरंग देशमुख के खिलाफ व अवैध रूप से ओपी खरीदकर देशी शराब का कारोबार करने वाले हरीकेश, श्याम, कंजर व मंजेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव रेंहट में राजस्थानी ढाबे पर अवैध रूप से देशी शराब बनाने और हाइवे के ढाबो‌ं पर सप्लाई करने का खुलासा हुआ है. आरोपी रायरू डिस्टलरी से टैंकरों में भेजी जाने वाली स्प्रिट को चोरी करवाकर शराब बनाते थे. पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कार में चोरी की स्प्रिट के साथ ट्रक चालक सहित चार लोगों‌ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े टैंकरों से स्प्रिट चोरी करने वाले चार आरोपी

दअरसल ग्वालियर पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. इस सूचना की तस्दीक करते हुए पनिहार थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मोती उर रहमान ने राजस्थानी ढाबे पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक कार से तीन केन स्प्रिट व बाहर दो ड्रम में रखी स्प्रिट को बरामद किया है. वहीं बरामद स्प्रिट की कीमत लगभग 92 हजार रुपए बताई गई है.

जानकारी के अनुसार रायरू डिस्टलरी से 50 लाख रुपए कीमत की स्प्रिट भरकर टैंकर भीलवाड़ा जा रहा था. यहां डिस्टलरी के टैंकरों से स्प्रिट चोरी कर देशी शराब बनाने का कारोबार को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने टैंकर से स्प्रिट चोरी कर बेचने पर चालक पांडुरंग देशमुख के खिलाफ व अवैध रूप से ओपी खरीदकर देशी शराब का कारोबार करने वाले हरीकेश, श्याम, कंजर व मंजेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.