ग्वालियर। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मुरैना जिले के रहने वाले गोपाल केवट को सऊदी अरब से भारत लाने के लिए पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जिम्मा उठाया है. प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि फंसे मजदूर गोपाल केवट को भारत वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय पर बात करेंगे.
मजदूर गोपाल केवट सऊदी अरब के ओमान में फंसा हुआ है, जिसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ईटीवी भारत का आभार जताया है. उन्होंने कहा ईटीवी भारत को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है.
सबलगढ़ तहसील का रहने वाला मजदूर गोपाल केवट पिछले एक साल से सऊदी अरब में फंसा हुआ है. वीजा समाप्त होने की वजह से वह छुपकर वहां रह रहा है. पैसे नहीं होने के चलते वह भारत नहीं आ पा रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन घोषित हो जाने के बाद जहां वह कार्य करता था, वहां से भी उसे निकाल दिया गया.
मजदूर गोपाल केवट का परिवार सबलगढ़ में रहता है. परिवार में 6 बच्चियां है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया है.