ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना - Congress Leader Lakhan Singh Yadav

पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाई है. किसानों पर जुल्म किए जा रहे हैं. इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो उग्र आंदोलन होगा. इसके अलावा उन्होंने मध्यप्रदेश में जारी यूथ कांग्रेस के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी.

Former Minister Lakhan Singh
पूर्व मंत्री लाखन सिंह
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 3:23 AM IST

ग्वालियर। कृषि कानूनों के विरोधा में लगातार दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.पूर्व मंत्री ने कहा कि ये विरोध भारतीय जनता पार्टी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रहे हैं. किसान को बर्बादी की कगार पर धकेला जा रहा है.पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति देश का किसान समझ चुका है. ठंड के हालात में किसानों पर जुल्म किया जा रहा है. अगर ये कानून सरकार ने वापस नहीं लिए तो आगे आने वाले समय में उग्र आंदोलन होने वाला है.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह

किसान आंदोलन में अब तक

किसान आंदोलन और नए कृषि कानून को लेक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा किसान से आग्रह है कि मुद्दों पर चर्चा के लिए जो लिखित प्रस्ताव भेजा गया है उस पर विचार करें. आप जब भी चर्चा करना चाहें भारत सरकार हमर समय बातचीत के लिए तैयार रहेगी. वहीं सरकार के बयान के बाद किसान नेताओं ने कहा है कि हमने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ था कि अगर PM ने हमारी बातों को नहीं सुना और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे. बैठक में ये फैसला हुआ कि अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के किसान जाएंगे. संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा.

ये भी पढ़ेंः वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

यूथ कांग्रेस के चुनाव पर बोले यादव

इसके अलावा यूथ कांग्रेस चुनाव में हो रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे विरोध नहीं कह सकते हैं. जब चुनाव होता है तो किसी न किसी का नेता समर्थन किया जाता है. किसी बड़े नेता का कोई हस्तक्षेप नहीं है. ना ही इसमें 'राजा साहब'( दिग्विजय सिंह) का हस्तक्षेप है और ना ही जीतू पटवारी. संजय यादव मेरा भतीजा है, इसलिए मुझे भी इससे जोड़ा जा रहा है. लेकिन इसमें मेरा भी कोई हस्तक्षेप नहीं है.

सियासी हलकों में चर्चा है कि कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन हांसिल है. वहीं,संजय यादव को युकां के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मौजूदा अध्यक्ष कुणाल चौधरी की टीम का साथ मिल रहा है. विपिन वानखेड़े और विवेक त्रिपाठी के साथ एनएसयूआइ की टीम है, जो अब युवा कांग्रेस में आ गई है. लेकिन पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का साफ कहना है कि ये युवाओं का चुनाव है. इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है.

ऑनलाइन मतदान

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव 10 से 12 दिसंबर तक चलेंगे. मतदान ऑनलाइन हो रहा है. इसमें एक मतदाता को पांच मत डालने का अधिकार है. मतदान में कोई फर्जीवाड़ा न हो इसलिए मतदाता के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है.

ग्वालियर। कृषि कानूनों के विरोधा में लगातार दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता लाखन सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.पूर्व मंत्री ने कहा कि ये विरोध भारतीय जनता पार्टी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रहे हैं. किसान को बर्बादी की कगार पर धकेला जा रहा है.पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति देश का किसान समझ चुका है. ठंड के हालात में किसानों पर जुल्म किया जा रहा है. अगर ये कानून सरकार ने वापस नहीं लिए तो आगे आने वाले समय में उग्र आंदोलन होने वाला है.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह

किसान आंदोलन में अब तक

किसान आंदोलन और नए कृषि कानून को लेक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा किसान से आग्रह है कि मुद्दों पर चर्चा के लिए जो लिखित प्रस्ताव भेजा गया है उस पर विचार करें. आप जब भी चर्चा करना चाहें भारत सरकार हमर समय बातचीत के लिए तैयार रहेगी. वहीं सरकार के बयान के बाद किसान नेताओं ने कहा है कि हमने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ था कि अगर PM ने हमारी बातों को नहीं सुना और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे. बैठक में ये फैसला हुआ कि अब रेलवे ट्रैक पर पूरे भारत के किसान जाएंगे. संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा.

ये भी पढ़ेंः वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

यूथ कांग्रेस के चुनाव पर बोले यादव

इसके अलावा यूथ कांग्रेस चुनाव में हो रही गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे विरोध नहीं कह सकते हैं. जब चुनाव होता है तो किसी न किसी का नेता समर्थन किया जाता है. किसी बड़े नेता का कोई हस्तक्षेप नहीं है. ना ही इसमें 'राजा साहब'( दिग्विजय सिंह) का हस्तक्षेप है और ना ही जीतू पटवारी. संजय यादव मेरा भतीजा है, इसलिए मुझे भी इससे जोड़ा जा रहा है. लेकिन इसमें मेरा भी कोई हस्तक्षेप नहीं है.

सियासी हलकों में चर्चा है कि कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन हांसिल है. वहीं,संजय यादव को युकां के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मौजूदा अध्यक्ष कुणाल चौधरी की टीम का साथ मिल रहा है. विपिन वानखेड़े और विवेक त्रिपाठी के साथ एनएसयूआइ की टीम है, जो अब युवा कांग्रेस में आ गई है. लेकिन पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का साफ कहना है कि ये युवाओं का चुनाव है. इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है.

ऑनलाइन मतदान

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव 10 से 12 दिसंबर तक चलेंगे. मतदान ऑनलाइन हो रहा है. इसमें एक मतदाता को पांच मत डालने का अधिकार है. मतदान में कोई फर्जीवाड़ा न हो इसलिए मतदाता के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.