ग्वालियर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री ने इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी द्वारा बताई गई सावधानियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहेंगे हम उसके उलट चलेंगे. कांग्रेस नेता ने मोदी के कहने पर कोरोना भागने वाले बयान को लेकर कहा कि भला क्या थाली और ताली बजाने से कोरोना भाग सकता है.
गोविंद सिंह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्योति प्रसाद बताया और कहा कि वह पहले कांग्रेस में थे तो कांग्रेसियों से नहीं मिलते थे. उन्हें दो-दो घंटे तक इंतजार करवाया जाता था. गोंविद सिंह ने यह भी कहा कि वे कोरोना से नहीं डरते हैंं. इसलिए वह मुंह पर ना तो मास्क पहनते हैं और ना ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि वह अब तक हजारों लोगों से मिल चुके हैं लेकिन उन्हें कोरोना नहीं हुआ और ना ही होगा.