ग्वालियर। भिंड की पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह जाटव ने अपने पति पर लगे आरोपों को झूठा बताया है. पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस पर पूर्व जनपद पंचायत की अध्यक्ष संजू सिंह जाटव का कहना है कि वो महिला उनके पति गजराज जाटव के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैटिंग करती है, उनके साथ घूमती भी है, तो बिना सहमति के कैसे कुछ हो सकता है. संजू सिंह जाटव ने आईजी राजा बाबू सिंह से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की मांग की है, वहीं फिलहाल आरोपी गजराज सिंह जाटव फरार है.
बता दें कि मामला दो दिन पहले का है, जब शहर के थाटीपुर थाने में एक महिला की शिकायत पर पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ. इस मामले में संजू जाटव ने आईजी राजा बाबू सिंह को बताया कि जिस महिला ने शिकायत की है, वो उनके पति की दोस्त है. उन्होंने कहा कि महिला नशे की हालत में होटल ले जाकर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है.
पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव का कहना है कि उस महिला का पहले से ही रिकॉर्ड खराब है. उस महिला ने पति की लोकप्रियता के कारण उनकी छवि धूमिल करने के लिए ये आरोप लगाए हैं. वहीं इस मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने निष्पक्ष रूप से जांच का भरोसा दिलाया है.