ETV Bharat / state

कमलनाथ के हवाई दौरे के बाद बाढ़ पर सियासत तेज, भाजपा बोली- एक हफ्ते बाद याद आई - बाढ से टूटे पुल क्षेत्र का कमलनाथ ने किया भ्रमण

एमपी के ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का पूर्व सीएम कमलनाथ ने हवाई दौरा किया. कमलनाथ के हवाई दौरे पर बीजेपी लगातार हमलावर है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सच्चे हमदर्द थे तो सड़क के रास्ते जाते. बहरहाल कमलनाथ के दौरे के बाद बाढ़ पर सियासत तेज हो गई है.

former cm kamalnath
पूर्व सीएम कमलाथ
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 2:07 PM IST

ग्वालियर। एमपी में बारिश के बाद बाढ़ पर अब सियासत शुरू हो गई है. हर कोई बाढ़ के पानी से खुद की छवि निखारने में तुला है. वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों को लेकर हो रहे दौरों पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के हालातों का जायजे लेने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ पर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को एक हफ्ते बाद बाढ़ पीड़ितों की याद आई है, इससे पहले कहां थे.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल व्यू.

कमलनाथ से पहले कई मंत्री कर चुके हैं दौरा
बता दें कि कमलनाथ से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले. प्रदेश अध्यक्ष सुबह 9ः40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह दतिया रवाना हुए औैर इलाके का दौरा किया. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की.

Kamal Nath with Govind Singh
गोविंद सिंह के साथ कमलनाथ ने किया दौरा.

कमलनाथ के दौरे के बाद गरमाई राजनीति
पूर्व सीएम के बाढ़ग्रस्त इलाकों में वर्तमान हालातों का जायजा लेने के बाद राजनीति गरमा गई है. शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अगर कमलनाथ वाकई ग्वालियर चंबल अंचल के हमदर्द हैं, तो सड़क मार्ग से घर-घर जाकर लोगों से मिलें और उनका हाल जानें. यूं छत के ऊपर से गुजर जाने से कुछ नहीं होता.

  • कोई भी नागरिक चिंता न करे। सबकी चिंता मैं कर रहा हूँ। सरकार बचाव और राहत के लिए निरंतर कार्यरत है। आप सभी धैर्य रखें। pic.twitter.com/K2fb1tVM0u

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर एकाउंट से कई तस्वीरें की शेयर, कहा- हालात कई गुना ज्यादा खराब
बीते दिनों बाढ़ के कारण बहे पुलों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ शिवराज की देन भ्रष्टाचार जनित आपदा भी प्रदेश की जनता को निगल रही है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें लिखा है कि हर दुख-दर्द में साथ साथ. इसके अलावा एकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिनमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों का एरियल व्यू दिखाया गया है. कांग्रेस ने कहा कि जो तस्वीरें सरकार ने दिखाई हैं हालात उससे कई गुना ज्यादा खराब हैं.

  • डबरा और दतिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहा हूं।

    ग्राम कोटरा के सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किए गए बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। प्रशासन के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के भोजन व इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। pic.twitter.com/noLJEedbds

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में आज से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू, करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि कमलनाथ दतिया का दौरा करने के बाद शिवपुरी जिले के इलाकों में हवाई सर्वे करेंगे, फिर श्योपुर जिले का दौरा भी करेंगे. करीब 2 बजे वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पर लौटेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर पहुंचने के दौरान ग्वालियर के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है. उनसे मुलाकात या प्रोटोकॉल के चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वह प्लेन से उतरे और हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकल गए. उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी मौजूद थे.

ग्वालियर। एमपी में बारिश के बाद बाढ़ पर अब सियासत शुरू हो गई है. हर कोई बाढ़ के पानी से खुद की छवि निखारने में तुला है. वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों को लेकर हो रहे दौरों पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ के हालातों का जायजे लेने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ पर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को एक हफ्ते बाद बाढ़ पीड़ितों की याद आई है, इससे पहले कहां थे.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल व्यू.

कमलनाथ से पहले कई मंत्री कर चुके हैं दौरा
बता दें कि कमलनाथ से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं. शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले. प्रदेश अध्यक्ष सुबह 9ः40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह दतिया रवाना हुए औैर इलाके का दौरा किया. इसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की.

Kamal Nath with Govind Singh
गोविंद सिंह के साथ कमलनाथ ने किया दौरा.

कमलनाथ के दौरे के बाद गरमाई राजनीति
पूर्व सीएम के बाढ़ग्रस्त इलाकों में वर्तमान हालातों का जायजा लेने के बाद राजनीति गरमा गई है. शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अगर कमलनाथ वाकई ग्वालियर चंबल अंचल के हमदर्द हैं, तो सड़क मार्ग से घर-घर जाकर लोगों से मिलें और उनका हाल जानें. यूं छत के ऊपर से गुजर जाने से कुछ नहीं होता.

  • कोई भी नागरिक चिंता न करे। सबकी चिंता मैं कर रहा हूँ। सरकार बचाव और राहत के लिए निरंतर कार्यरत है। आप सभी धैर्य रखें। pic.twitter.com/K2fb1tVM0u

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर एकाउंट से कई तस्वीरें की शेयर, कहा- हालात कई गुना ज्यादा खराब
बीते दिनों बाढ़ के कारण बहे पुलों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ शिवराज की देन भ्रष्टाचार जनित आपदा भी प्रदेश की जनता को निगल रही है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें लिखा है कि हर दुख-दर्द में साथ साथ. इसके अलावा एकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिनमें बाढ़ ग्रस्त इलाकों का एरियल व्यू दिखाया गया है. कांग्रेस ने कहा कि जो तस्वीरें सरकार ने दिखाई हैं हालात उससे कई गुना ज्यादा खराब हैं.

  • डबरा और दतिया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत व बचाव कार्य का जायजा ले रहा हूं।

    ग्राम कोटरा के सामुदायिक केंद्र में शिफ्ट किए गए बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। प्रशासन के अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के भोजन व इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। pic.twitter.com/noLJEedbds

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में आज से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू, करोड़ों लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि कमलनाथ दतिया का दौरा करने के बाद शिवपुरी जिले के इलाकों में हवाई सर्वे करेंगे, फिर श्योपुर जिले का दौरा भी करेंगे. करीब 2 बजे वापस ग्वालियर एयरपोर्ट पर लौटेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर पहुंचने के दौरान ग्वालियर के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है. उनसे मुलाकात या प्रोटोकॉल के चलते कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वह प्लेन से उतरे और हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकल गए. उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 7, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.