ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर का दौरा किया. जहां उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पत्रकारों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अब कांग्रेस उग्र हो गई है. इसको लेकर देश में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी को लेकर आज दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''राहुल गांधी से बीजेपी बुरी तरह डरी हुई है और उनसे डरकर ही उनकी सदस्यता रद्द करवाई है. लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार देश और जनहित की बात कहता रहा है और आगे भी कहता रहेगा. न पहले कभी जेल जाने से डरे और न आगे डरेंगे''.
कालेधन को लेकर मोदी पर निशाना साधाः वहीं, दिग्विजय सिंह ने कालेधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है. 30 हजार करोड़ रुपये स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है, जो 14 साल का सबसे ज्यादा राशि है. इससे यह प्रमाणित होता है कि मोदी कहते हैं कि ना खाता हूं, ना खाने दूंगा, लेकिन अब मोदी जी कहते हैं कि मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे''. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि ''गांधी परिवार ना कभी डरा है और ना कभी डरेगा. आरएसएस के लोग आजादी के समय ब्रिटिश हुकूमत के साथ थे. हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है कर दो, हम माफी नहीं मांगेंगे. मोदी और बीजेपी रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहते हैं''.
एकजुटता के साथ राहुल गांधी के साथ खड़ी रहेगी कांग्रेसः दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि ''राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी के खिलाफ लगातार आवाज उठाई थी जिससे सरकार बेचैन थी. वह किसी भी तरह से कोशिश में लगी थी कि इन दोनों के खिलाफ आवाज न उठा पाए. इसी से डरकर पूरी भाजपा और केंद्र सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है. पूरी सरकार हर हाल में उनकी सदस्यता रद्द कराने के पीछे लगी थी और आखिरकार वह तात्कालिक रूप से इसमें सफल हो गई, लेकिन लेकिन बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि राहुल गांधी ऐसे कुत्सित प्रयासों से डरने वाले नहीं हैं और न ही वह माफी मांगेंगे. वह सरकारी सहयोग से लूटने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और पूरी कांग्रेस एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी''.
दिग्विजय ने कहा- 2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकारः वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से साफ हो गया कि देश के आम लोगों का लाखों-करोड़ों रुपया डूब गया है. अब तक जब भी ऐसे मामले और विपक्ष ने मांग की तो केंद्र सरकार ने जेपीसी (Joint Parliamentary Committee) बनाकर उनकी जांच कराई, तो पता चला कि घोटाले में अडानी-अंबानी के कारण लाखों-करोड़ों रुपये डूब गए हैं. राहुल गांधी ने संसद में जब प्रमुखता से इस बात को रखा तो उनकी सदस्यता रद्द करवाई दी गई''. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''बीजेपी कितने भी हथकंडे अपना ले हम 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा होगा और उनके नेतृत्व में सरकार का गठन करेंगे''.
दिग्विजय सिंह से जुड़ी खबरें... |
पत्रकार के सवाल पर भड़के दिग्विजय सिंहः वहीं, पत्रकारों की ओर से नेताओं की उम्र को लेकर सवाल किया तो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भड़क गए. इसके बाद उन्होंने अपनी पीसी को रोक दिया. पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस में युवा नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन जो बुजुर्ग नेता 75 साल के हैं क्या उन्ही का चेहरा दिखा कर आप चुनाव जीत लेंगे? इस सवाल पर भड़के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह क्या बैशाखी पर चल रहा है''. उन्होंने कहा कि ''यह सवाल बीजेपी से क्यों नहीं पूछते हैं. क्या बीजेपी में शिवराज सिंह, मोदी युवा है, क्या वह बुजुर्ग नहीं हैं''. साथ ही पत्रकार को धमकाते हुए उन्होंने कहा कि आप बेहूदा सवाल पूछ रहे हैं. आप टीवी संस्थान का नाम बदनाम कर रहे हैं. इस बात को लेकर जमकर बहस हुई. उन्होंने कहा कि "आप पीएम मोदी से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए क्यों नहीं कहते हैं''.