ग्वालियर। जिले के मुरार थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री में गंदगी के साथ ही दूषित मसाले बरमाद किए हैं. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बेसन, तेल आदि के सैंपल लिये हैं. साथ ही जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
खाद्य विभाग की टीम ने नमकीन में चावल और आटे का मिश्रण पाया है. इसके साथ ही मिर्च- मसाले और अन्य सामग्री में भी मिलावट देखी गई. विभाग ने मसालों के साथ ही बेसन और तेल के सैंपल लिए हैं. इसके अलावा तीन घरेलू सिलेंडर भी जब्त किये गये हैं. मुरार तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग खाने- पीने की दुकान और फैक्ट्री पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई में एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरुपमा शर्मा और लोकेंद्र सिंह शामिल रहे. एसडीएम पुष्पा पुशाम के मुताबिक दीवाली तक इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे आम जनता तक दूषित खाद्य पदार्थ पहुंचने से रोका जा सके.