ग्वालियर। पुलिस ने जलालपुर बस्ती में शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से नकली शराब बना रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार लोग पुलिस को देख मौके से फरार हो गए है. पुलिस ने मौके से शराब बनाने सामान जब्त किया है. यहां फैक्ट्री एक मकान में संचालित हो रही थी.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है. तभी पुलिस ने दबिश दी तो वहां से 5 लोग गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जीतू चौहान, शेरू लोधी, जंगली लोधी, देवेंद्र लोधी बताया है. इन आरोपियों द्वारा मकान में बनी फैक्ट्री के अंदर बॉटलिंग मशीन सहित पूरे इंतजाम किए हुए थे. कार्रवाई के दौरान 250लीटर ओपी, 20 पेटी देशी शराब, मशीन, रेपर और क्वाटर के साथ साथ मसाला जब्त किया गाया है. शराब बनाने वालों ने बताया कि वह मुरैना से शराब बनाने आते थे. उन्हें यहां सैलरी पर लाया