ग्वालियर। शहर के जाने-माने मैरिज गार्डन रंग महल में आधी रात को भीषण आग लग गई. घटना के दौरान गार्डन में शादी समारोह चल रहा था, लेकिन गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
गार्डन में रविवार रात 1:30 बजे स्टोर रुम में अचानक आग भड़क गई. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आग लगने के कारण स्टोर रूम में रखा सामान उसके आसपास के कमरे का सामान जल कर राख हो गया.
आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची जिसपर उन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया. इस आगजनी में लाखों का नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है.