ग्वालियर। ट्यूब में पंक्चर जोड़ने का मटेरियल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी मात्रा में कच्चा माल जल चुका था, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गोला का मंदिर रोड स्थित यूनिपेच नाम की फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में ट्यूब में पंक्चर जोड़ने का सामान बनाया जाता है. जिसमें रात के वक्त अचानक आग लग गई. ये आग पहले रॉ-मटेरियल में लगी थी, आग को बुझाने के लिए फैक्ट्री में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फायर सिस्टम का इस्तेमाल किया, लेकिन आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची 8 फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.