ग्वालियर। रैली निकालकर कोविड-19 और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले संयुक्त मोर्चा के 50 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. इनके द्वारा कल सभी संगठनों ने मिलकर केंद्र सरकार के विरोध और निजीकरण, हाथरस और सतना में हुई घटना में न्याय की मांग को लेकर एक रैली निकाली थी. जिसके चलते पुलिस ने यहां मामला दर्ज किया है.
दअरसल पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी रोड स्थित झलकारी बाई पार्क में शुक्रवार की सुबह संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सभी संगठनों के लोग एकजुट हुए थे. जहां भारी मात्रा में लोग उपस्थित होकर झलकारी बाई पार्क से लेकर महाराजबाड़े तक रैली निकाली. सभी संगठनों के द्वारा रैली निकालकर मांग कर रहे थे कि उनके द्वारा केंद्र सरकार के विरोध निजीकरण को लेकर लगातार मांग करते आ रहे हैं. वहीं हाथरस गैंगरेप की घटना और सतना में हुई गोलीकांड की घटना को लेकर भी न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन इस रैली के दौरान इन सभी लोगों के द्वारा कोविड-19 और आचार संहिता का उल्लंघन किया. जिसके चलते पुलिस ने रैली में शामिल सभी संगठनों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.