ग्वालियर। जिले में लोगों की जन समस्याओं को लेकर किया गया धरना कांग्रेस को भारी पड़ गया. कांग्रेस विधायक (Congress MLA) समेत करीब ढाई सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब प्रशासन ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह (Congress Former Minister Lakhan Singh) यादव सहित दो ब्लॉक अध्यक्ष और 12 सौ लोगों पर एफआईआर (FIR On Congress) दर्ज कर दी है.
कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर हुई एफआईआर
बता दें कि गुरुवार को पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने भितरवार में करैरा तिराहे पर बिना परमिशन मंच लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा नहीं दिए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया था. इसमें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Former Minister Jaivardhana Singh) भी शामिल हुए थे. पुलिस प्रशासन ने दोनों जगहों पर किये गए आंदोलन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) तोड़ने के तहत एफआईआर दर्ज की.
कांग्रेस ने 15 बिंदुओं को लेकर दिया था धरना
कांग्रेस ने लोगों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिले में दो स्थानों पर आंदोलन किया. एक स्थान पर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar) ने क्षेत्र के लोगों के साथ नगर निगम के मुख्यालय पर धरना दिया. सतीश सिकरवार का यह धरना 15 बिंदुओं को लेकर था. वहीं दूसरी जगह भितरवार में पूर्व मंत्री लाखन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इन दोनों आंदोलन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे थे.
कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोविड-19 हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बावजूद कांग्रेस ने इन दोनों आंदोलनों (Congress Protest in Gwalior) में हजारों की संख्या में लोगों को इकट्ठा किया. आंदोलन खत्म होने के बाद पुलिस प्रशासन ने विधायक सतीश सिकरवार सहित ढाई सौ लोगों पर मामला दर्ज किया.