ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खरगोन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे दो युवकों की मौत पर कहा कि मध्यप्रदेश में सत्ता आने से कांग्रेस के नेता विचलित हैं, कुछ भी बयान दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कहीं कोई ऐसी स्थिति है कि आर्थिक तंगी के चलते कोई आत्महत्या कर ले.
इसके साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट से शराब कारोबारियों की याचिका के निराकरण के बाद सरकार की नई नीति के सवाल पर कहा कि अभी हाई कोर्ट का फैसला आया है, जल्द ही वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उसमें उचित निर्णय लिए जाएंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दावों पर कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देखने में लगी थी और उनके विधायक एक-एक करके चले गए.