ग्वालियर। एक 58 वर्षीय बुजुर्ग ससुर को अपनी बहू पर बुरी नीयत डालना महंगा पड़ गया. ससुर की इस हरकत पर बहू ने देवरानी के साथ मिलकर ससुर की डंडों से पिटाई कर दी. घटना गिरवाई पहाड़ी की है. आरोपी ससुर बहु को धमकी देकर मौके से भाग गया. वहीं बहू ने थाने जाकर आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. बहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
दअरसल गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित गिरवाई पहाड़ी निवासी 40 वर्षीय महिला का पति निजी फर्म में काम करता है. वह सुबह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए था. वही पास ही के कमरे में महिला का जेठ सो रहा था. महिला कमरे में कुछ काम कर रही थी. इसी समय ससुर कमरे में आ गया. उसने पास के कमरे में सो रहे बेटे के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद छोटी बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
बहू ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया. शोर की आवाज सुनकर देवरानी पहुंच गई. पहले ससुर की कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकाला फिर डंडा उठाकर पिटाई कर दी. बहू के तेवर देख आरोपी ससुर धमकी देकर भाग गया. घटना की सूचना महिला ने अपने पति को दी फिर थाने जा पहुंची. जहां उसने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.