ग्वालियर। शहर में नकली प्लाज्मा से मरने वाले मनोज गुप्ता के परिजनों ने सीएमएचओ ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोषी अपोलो हॉस्पिटल को बचाने में लगा है. यही नहीं मौत के 40 दिन बाद भी उन्हें मनोज गुप्ता की केस हिस्ट्री और विसरा रिपोर्ट नहीं दी गई है.
दरअसल मनोज गुप्ता के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएमएचओ मनीष शर्मा के दफ्तर के कई चक्कर काटने के बाद उन्हें मृतक मनोज गुप्ता के मामले से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए गए. जिसके बाद मृतक मनोज गुप्ता के नाराज परिजन सीएमएचओ दफ्तर के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. हंगामा बढ़ता देख सीएमएचओ मनीष शर्मा दफ्तर छोड़कर पिछले गेट से मौका पाकर भाग निकले. बता दें कि दतिया निवासी मरीज मनोज गुप्ता की 10 दिसंबर 2020 को नकली प्लाज्मा चढ़ाने के चलते मौत हुई थी.
मनोज की मौत के बाद नकली प्लाज्मा कांड और नकली प्लाज्मा गिरोह का खुलासा हुआ था. प्लाज्मा कांड में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने मृतक मनोज के परिजनों को उनकी डेथ हिस्ट्री और ट्रीटमेंट हिस्ट्री की रिपोर्ट देने का वादा किया था. शासन के निर्देश के बावजूद सीएमएचओ ने परिजनों को मृतक मनोज गुप्ता की मौत की डेथ हिस्ट्री और ट्रीटमेंट हिस्ट्री उपलब्ध नहीं कराई गई है.