ग्वालियर| क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक के गोदाम पर छापा मारकर आठ लाख रुपए का माल बरामद किया है. इस मामले में बिहार के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली में माल तैयार करने के बाद उसे ग्वालियर में बेंचता था.
क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कंपनियों के नकली कॉस्मेटिक आइटम बाजार में धड़ल्ले से बेंचे जा रहे हैं. जबकि कंपनी के माल को डीलर से कोई खरीद भी नहीं रहा है. इस मामले में कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी क्राइम ब्रांच पुलिस से संपर्क किया था. क्राइम ब्रांच ने आनंद नगर के एक मकान में छापा मारा और यहां एक कमरे में भरा कॉस्मेटिक सामान बरामद किया. इस कॉस्मेटिक में ब्रांडेड कंपनियों के क्रीम, पावडर, काजल, और शैंपू शामिल हैं.
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक बरामद सामान की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपए है. निरीक्षक विनोद छावई का कहना है कि बिहार के लखमीपुर का रहने वाला राकेश दुबे दिल्ली से लोकल टाइप की कंपनियों की क्रीम, शैंपू, काजल को लाता था और उसे ग्वालियर, चंबल-अंचल में अपने संपर्कों के माध्यम से सप्लाई करता था. इसमें हेयर सैलून जनरल स्टोर और किराना मर्चेंट के दुकानदार शामिल हैं.