ग्वालियर। केंद्र सरकार के आम बजट के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार बजट पेश करने जा रही है. हर वर्ग के लोगों को आस है कि प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार लोगों के लिए पिटारा खोलने वाली है. बजट पर ईटीवी भारत में हर समाज के हर वर्ग से बात की और उनसे बजट को लेकर उम्मीद जानी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योग घराने से आते हैं इसलिए व्यापारियों को बजट को लेकर उसे काफी उम्मीदें हैं. व्यापारी वर्ग में उत्साह है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर चंबल अंचल में उद्योग को लेकर सरकार खास तोहफा दे सकती है. चिकित्सा क्षेत्र को लेकर भी लोगों को काफी उम्मीद है. लोगों का कहना है प्रदेश सरकार अबकी बार इस बजट में बड़ी बीमारियों के लिए कुछ खास कर सकती है.
महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई है, इसलिए अबकी बार महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के लिए कुछ खास सौगात दे सकती है. वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मंडल का कहना है प्रदेश सरकार इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही है, यही कारण है कि वह हर मोर्चे पर फेल होती नजर आ रही है. इसलिए लोगों को इस बजट से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए.