ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कल मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. इसकी घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है. ये खबर आने के बाद ग्वालियर में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही फूलबाग चौराहे पर बधाई के पोस्टर लग चुके हैं. शपथ से पहले ही पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई वाले पोस्टर लगे हुए हैं.
पोस्टरों पर लिखा है कि 'मेरे बड़े भाई प्रद्युम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनने पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं'. ये पोस्टर पूर्व मंत्री पवन सिंह के भाई देवेंद्र सिंह चौहान ने और उनके समर्थकों ने लगाये हैं.
शुरू से ही संभावना जताई जा रही है कि ग्वालियर जिले से सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिवराज सरकार के नए मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. यही वजह है कि दोनों पूर्व मंत्री आज रात भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि कल साफ हो जाएगा कि किन चेहरों को शिवराज की नई टीम में शामिल किया गया है.