ग्वालियर। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर पहुंच चुकी है और इस यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव यहां आये हुए हैं. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में ग्रामीण क्षेत्रों सहित काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, उम्मीद है कि अबकी बार भाजपा पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बना रही है.
ग्वालियर चंबल अंचल में 2018 में बीजेपी की हार : वहीं, साल 2018 में बीजेपी की हार के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि "कांग्रेस ने पिछली बार झूठ और भ्रम फैलाया था. जनता अब इन्हें समझ चुकी है, क्योंकि जिस तरीके से कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरी नहीं किये. इसलिए एक बार फिर मध्य प्रदेश की जनता कमलनाथ को बुरी तरह से हराने वाली है."
ये भी पढ़ें: |
सनातन धर्म पर टिप्पणियों बोले कैलाश: वहीं, सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणियों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि "मैं चेतावनी देना चाहता हूं जो मंसूबे पाल कर बैठे हैं कि सनातन धर्म को नष्ट कर देंगे वह तो क्या उनकी सभी पीढ़ियां आ जाएं तब भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाएंगे. सनातन धर्म है और हमेशा रहेगा. सनातन धर्म का झंडा सारे विश्व में शांति और सद्भाव का संदेश देगा. इसलिए मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि जो सनातन धर्म पर टिप्पणियां कर रहे हैं वह कुछ नहीं उखाड़ पाएंगे."
दिग्विजय सिंह के ईडी और आईटी के छापे वाले बयान पर बोले विजयवर्गीय : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेसियों पर ईडी और आईटी के छापे की आशंका को लेकर दिए गये बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "दिग्विजय सिंह जनता को भ्रमित करते रहते हैं. वह सीधे कभी भी चुनाव नहीं लड़ते हैं. वह जनता को भ्रमित करके कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध लाना चाहते हैं, लेकिन जनता पूरी तरह से समझ चुकी है उनकी बातों में नहीं आने वाली है."