ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग की कृषि उत्पादकता को लेकर ग्वालियर में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल ने खरीफ और रबी फसल को लेकर 'क्या कार्य योजना तैयार की गई है' को लेकर संभाग के जिला प्रमुखों से जानकारी ली गई.
एपीसी प्रभांशु कमल के अनुसार सभी जिलों की कार्य योजना रिपोर्ट में ग्वालियर जिले में बीते सालों की तुलना में कृषि उत्पादन क्षेत्र में अपना ग्राफ काफी बढ़ाया है. जिसके चलते चंबल अंचल (भिण्ड, मुरैना और श्योपुर) के अंदर रबी की फसल के लिए 2018-19 के लक्ष्य में 3.21% किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उत्पादकता वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. क्योंकि इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है ऐसे में अंचल मे रबी की फसल में अच्छी उत्पादकता की संभावना है.
विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के साथ साइंसफिटिक तरीके के बारे में जानकारी ली जा रही है. जिससे अंचल के अंदर गुणवत्ता युक्त पैदावार हो सके. बैठक में यह जानकारी भी सामने आई कि खरीफ की फसल में साल 2019 में लगभग 4% किलोग्राम प्रति हेक्टेयर में उत्पादकता की कमी आई है. जिसको लेकर दिशा निर्देश देकर इस पर योजना बनाने के लिए सभी जिलों को नसीहत दे दी गई है.बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभांशु कमल, ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी और सभी जिलों के प्रमुख मौजूद रहे.