ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी अरेस्ट, कार से कुचलने का किया था प्रयास

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 8:28 AM IST

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Attack on Pradyuman Singh Tomar brother
प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई पर जानलेवा हमला

ग्वालियर, (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया था. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि ''मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1 अन्य फरार है.'' पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय सिंह भदौरिया के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके में सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि ''रात साढ़े 11 बजे के आसपास कुछ लोग 2 कार में सवार होकर मुरैना से ग्वालियर आए और शराब पीकर सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के पास उत्पात मचाने लगे.''

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि ''जब होटल संचालक सतेंद्र सिंह तोमर और उनके कर्मचारियों ने इन लोगों को रोका, तो उन्होंने दो चक्कर लगाकर अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद एक युवक एक कार लेकर मुरैना की ओर भाग गया, लेकिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.'' पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, होटल के कर्मचारी जोगेंद्र पाल की शिकायत पर पुरानी छावनी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294 (दूसरे व्यक्ति को चिढ़ाने के इरादे से किसी भी सार्वजनिक जगह पर अश्लील कार्य) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

5 आरोपियों को पकड़ाः इस बीच, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से कहा, ''रात के समय होटल के पास कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे. जब मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने 2 बार मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. तीसरी बार उनका एक वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया.'' जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ लिया गया. वहीं, एक आरोपी फरार है.

(पीटीआई-भाषा)

ग्वालियर, (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया था. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि ''मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 1 अन्य फरार है.'' पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय सिंह भदौरिया के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके में सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि ''रात साढ़े 11 बजे के आसपास कुछ लोग 2 कार में सवार होकर मुरैना से ग्वालियर आए और शराब पीकर सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के पास उत्पात मचाने लगे.''

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि ''जब होटल संचालक सतेंद्र सिंह तोमर और उनके कर्मचारियों ने इन लोगों को रोका, तो उन्होंने दो चक्कर लगाकर अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद एक युवक एक कार लेकर मुरैना की ओर भाग गया, लेकिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.'' पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, होटल के कर्मचारी जोगेंद्र पाल की शिकायत पर पुरानी छावनी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294 (दूसरे व्यक्ति को चिढ़ाने के इरादे से किसी भी सार्वजनिक जगह पर अश्लील कार्य) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

5 आरोपियों को पकड़ाः इस बीच, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से कहा, ''रात के समय होटल के पास कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे. जब मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने 2 बार मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. तीसरी बार उनका एक वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया.'' जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ लिया गया. वहीं, एक आरोपी फरार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.