ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के आपातकाल वाले बयान पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया पलटवार - आपातकाल के आरोप गलत

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निशाना साधा है. तोमर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून से परे जाकर काम करेगा तो पुलिस अपना काम करेगी. उन्होंने इस आरोप को सिरे से नकार दिया कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. तोमर ने कहा कि गोविंद सिंह ने एक भी ऐसा मामला बताएं.

Energy Minister Pradyuman Singh t
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया पलटवार
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:02 PM IST

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया पलटवार

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर पलटवार किया है. तोमर ने कहा कि गोविंद सिंह एक भी उदाहरण बताएं. अगर कोई अत्याचार करेगा तो कानून अपना काम करेगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बयान दिया है कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थानों में पुलिस द्वारा बंद कर प्रताड़ित किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में ऊर्जा मंत्री तोमर ने पलटवार किया.

आपातकाल के आरोप गलत : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं कोई आपातकाल नहीं है. अगर कांग्रेस के लोग अत्याचार करेंगे तो कानून अपना काम करेगा ही. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यहां कोई आपातकाल नहीं लगा है. उन लोगों के खिलाफ जरूर हमारी सरकार कल भी सख्त थी, आज भी है, जो अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं. हमारीं बहन, बेटियों की तरफ कोई आंख उठाने की कोशिश करेगा, सरकारी जगह पर अवैध कब्जा और उत्खनन करेगा तो ऐसे लोगों को हमारी सरकार जरूर नेस्तनाबूद करेगी.

MP: जुगाड़ की सियासत, बुजुर्ग लगाती रही गुहार, मंत्री तोमर ने 200 का नोट देकर किया चलता

कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न नहीं : तोमर ने कहा कि जो लोग अमन-चैन से रहते हैं, उन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस उत्पीड़न के आरोप पर ऊर्जा मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि गोविंद सिंह ऐसा एक भी उदाहरण बता दें, जिसमें राजनीतिक कारणों से किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को उत्पीड़ित किया गया हो. अब अगर वे लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार करेंगे, अराजकता का माहौल पैदा करेंगे तो कानून अपना काम करेगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया था कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू है. सरकार की खामियां उजागर करने वालों को पुलिस के जरिये थाने बुलाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हें लॉक अप में अमानवीय ढंग से यातनाएं दी जाती हैं. डॉ.सिंह ने दतिया के कांग्रेस नेताओं को उत्पीड़ित करने के फोटो भी जारी किए थे और दावा किया कि ये दतिया जिले के थाने के हैं.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया पलटवार

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर पलटवार किया है. तोमर ने कहा कि गोविंद सिंह एक भी उदाहरण बताएं. अगर कोई अत्याचार करेगा तो कानून अपना काम करेगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बयान दिया है कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थानों में पुलिस द्वारा बंद कर प्रताड़ित किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में ऊर्जा मंत्री तोमर ने पलटवार किया.

आपातकाल के आरोप गलत : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं कोई आपातकाल नहीं है. अगर कांग्रेस के लोग अत्याचार करेंगे तो कानून अपना काम करेगा ही. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यहां कोई आपातकाल नहीं लगा है. उन लोगों के खिलाफ जरूर हमारी सरकार कल भी सख्त थी, आज भी है, जो अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं. हमारीं बहन, बेटियों की तरफ कोई आंख उठाने की कोशिश करेगा, सरकारी जगह पर अवैध कब्जा और उत्खनन करेगा तो ऐसे लोगों को हमारी सरकार जरूर नेस्तनाबूद करेगी.

MP: जुगाड़ की सियासत, बुजुर्ग लगाती रही गुहार, मंत्री तोमर ने 200 का नोट देकर किया चलता

कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न नहीं : तोमर ने कहा कि जो लोग अमन-चैन से रहते हैं, उन लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस उत्पीड़न के आरोप पर ऊर्जा मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि गोविंद सिंह ऐसा एक भी उदाहरण बता दें, जिसमें राजनीतिक कारणों से किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को उत्पीड़ित किया गया हो. अब अगर वे लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार करेंगे, अराजकता का माहौल पैदा करेंगे तो कानून अपना काम करेगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया था कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू है. सरकार की खामियां उजागर करने वालों को पुलिस के जरिये थाने बुलाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है. उन्हें लॉक अप में अमानवीय ढंग से यातनाएं दी जाती हैं. डॉ.सिंह ने दतिया के कांग्रेस नेताओं को उत्पीड़ित करने के फोटो भी जारी किए थे और दावा किया कि ये दतिया जिले के थाने के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.