ग्वालियर। जिले के डबरा नगर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस और नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिसके चलते ओबरब्रिज के नीचे सालों से अतिक्रमण कर लगाए गए हाथ ठेले और गुमटी को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल, पिछले दिनों कलेक्टर अनुराग चौधरी और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने समीक्षा बैठक की थी. जिसमें नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते डबरा एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. वहीं हटाए गए ठेलों की लिए नई सब्जी मंडी व मदरसा रोड पर जगह मुहैया कराई गई है.
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. बावजूद इसके प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमणकारियों से निपटने में सफलता हासिल की.