ETV Bharat / state

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लेकर कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी, बकायादारों से मारपीट का आरोप

ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में बकायादार की बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ एक शख्स का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की बात मारपीट तक जा पहुंची. इस मामले में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ आए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट के आरोप लगे हैं, वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

बकायादारों से मारपीट का आरोप
बकायादारों से मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:32 PM IST

ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी की टीम बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी, इस दौरान एक बकायादार का टीम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान युवक और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई. घटना के बाद युवक ने थाने पहुंचकर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है, इधर बिजली कंपनी ने भी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट का आरोप

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट का आरोप

यह पूरी घटना उपनगर मुरार के त्यागी नगर की है. यहां रहने वाले सुनील शर्मा पर बिजली का 45 हजार रुपए का बिल बकाया था. जब बिजली कंपनी की टीम मौके पर कनेक्शन काटने पहुंची, तो सुनील का उनसे विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान सुनील बिजली कंपनी के साथ आए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने युवक की पिटाई कर दी.

बाढ़ और सूखे से बर्बाद किसानों को 1500 करोड़ का मरहम! कांग्रेस ने उठाए टाइमिंग पर सवाल

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला

इस मामले में एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि "सुनील शर्मा ने AE गौतम कुमार और उनके गार्डों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में AE समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं बिजली कंपनी की शिकायत पर सुनील कुमार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है."

ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी की टीम बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी, इस दौरान एक बकायादार का टीम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान युवक और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई. घटना के बाद युवक ने थाने पहुंचकर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है, इधर बिजली कंपनी ने भी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट का आरोप

प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट का आरोप

यह पूरी घटना उपनगर मुरार के त्यागी नगर की है. यहां रहने वाले सुनील शर्मा पर बिजली का 45 हजार रुपए का बिल बकाया था. जब बिजली कंपनी की टीम मौके पर कनेक्शन काटने पहुंची, तो सुनील का उनसे विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची. इस दौरान सुनील बिजली कंपनी के साथ आए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने युवक की पिटाई कर दी.

बाढ़ और सूखे से बर्बाद किसानों को 1500 करोड़ का मरहम! कांग्रेस ने उठाए टाइमिंग पर सवाल

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मामला

इस मामले में एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि "सुनील शर्मा ने AE गौतम कुमार और उनके गार्डों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में AE समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. वहीं बिजली कंपनी की शिकायत पर सुनील कुमार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.