ETV Bharat / state

पानी भरने को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मामला दर्ज - क्राइम न्यूज

हैंडपंप से पहले पानी भरने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या का मामला
हत्या का मामला
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:30 AM IST

ग्वालियर। सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने को लेकर दो सगे भाई आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पानी खून से ज्यादा कीमती हो गया. गुस्से में बड़े भाई ने सारे रिश्ते भुलाते हुए राइफल से छोटे भाई को गोली मार दी. गोली लगने से छोटे भाई की मौत हो गई. हमलावर हाथ में राइफल लहराते हुए भाग गया. घटना ग्वालियर देहात के पिछोर थाना स्थित गजापुर गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है, वहीं, आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या का मामला

क्या था मामला

दरसअल,सुरेश और राकेश बाथम दोनों सगे भाई हैं. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं. गर्मी बढ़ते ही गांव में पानी की किल्लत होने लगी है. दोनों ही भाई घर के पास सरकारी हैंडपंप से पानी भरते थे. सुबह घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप से राकेश बाथम पानी भर रहा था. उसी समय वहां पानी भरने के लिए बड़ा भाई सुरेश आ पहुंचा. राकेश को पानी भरता देख सुरेश ने कहा कि मुझे जल्दी जाना है इसलिए मुझे पहले पानी भरने दे, लेकिन राकेश ने कहा कि जब तक मैं पानी नहीं भर लेता, तब तक आपको इंतजार करना पड़ेगा.


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसी बात पर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे के बर्तन फेंक दिए. इस पर बड़ा भाई सुरेश गुस्से में अपने घर की तरफ गया और राइफल उठा लाया. आरोपी ने राकेश को गोली मार दी. गोली लगने से राकेश वहीं छटपटाता हुआ गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से राइफल लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राकेश की पहले ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ग्वालियर। सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने को लेकर दो सगे भाई आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पानी खून से ज्यादा कीमती हो गया. गुस्से में बड़े भाई ने सारे रिश्ते भुलाते हुए राइफल से छोटे भाई को गोली मार दी. गोली लगने से छोटे भाई की मौत हो गई. हमलावर हाथ में राइफल लहराते हुए भाग गया. घटना ग्वालियर देहात के पिछोर थाना स्थित गजापुर गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है, वहीं, आरोपी बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हत्या का मामला

क्या था मामला

दरसअल,सुरेश और राकेश बाथम दोनों सगे भाई हैं. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं. गर्मी बढ़ते ही गांव में पानी की किल्लत होने लगी है. दोनों ही भाई घर के पास सरकारी हैंडपंप से पानी भरते थे. सुबह घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप से राकेश बाथम पानी भर रहा था. उसी समय वहां पानी भरने के लिए बड़ा भाई सुरेश आ पहुंचा. राकेश को पानी भरता देख सुरेश ने कहा कि मुझे जल्दी जाना है इसलिए मुझे पहले पानी भरने दे, लेकिन राकेश ने कहा कि जब तक मैं पानी नहीं भर लेता, तब तक आपको इंतजार करना पड़ेगा.


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसी बात पर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे के बर्तन फेंक दिए. इस पर बड़ा भाई सुरेश गुस्से में अपने घर की तरफ गया और राइफल उठा लाया. आरोपी ने राकेश को गोली मार दी. गोली लगने से राकेश वहीं छटपटाता हुआ गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से राइफल लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राकेश की पहले ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.