ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम संदीप माथुर बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को फटकार लगाई. संदीप माथुर ने कहा कि गुड्स शेड शिफ्ट हो गया है, जिसकी जगह अब कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे, जहां से नई ट्रेन शुरु की जाएगी.
डीआरएम ने सभी प्लेटफार्म और ओवरब्रिज का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, प्लेटफार्म नंबर 4 की लिफ्ट शुरू हो गई है जल्द ही 2 और 3 पर भी चालू हो जाएगी. इस दौरान डीआरएम ने पेयजल के वेस्टेज और गोदाम साइड की गंदगी को देखते हुए सही व्यवस्था और सफाई के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए.
साथ ही सभी वेटिंग रूम को भी अंदर जाकर देखा और आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए. डीआरएम ने कहा कि स्टेशन से जो माल गोदाम रायरू शिफ्ट किया गया है, उस जमीन पर फ्यूचर में कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्लान है.