ग्वालियर। जिले के सिरोल थाना पुलिस की असंवेदनशीलता और लापरवाही पर एडीजीपी राजा बाबू सिंह ने नाराजगी जताई है. एडीजीपी व ग्वालियर जोन आईजी राजाबाबू सिंह ने इस गंभीर लापरवाही पर एडिशनल एसपी को जांच सौपी है. जांच में सबसे अहम यह है कि, थाना प्रभारी पप्पू यादव सहित अन्य सभी स्टाफ द्वारा महिला संबंधी मामले में एसओपी का पालन क्यों नहीं किया गया है.
ससुराल में बंधक बनाकर रखी गई एक महिला को उसके भाई ने पुलिस की सहायता से मुक्त तो करा लिया, लेकिन 4 घण्टे तक पुलिस थाने में कार्रवाई नहीं होने के चलते परेशान अर्धनग्न पीड़िता जब बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, तो आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता के भाई ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं ADGP द्वारा मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
आपको बता दें कि, हुरावली स्थित आवासीय छात्रावास के पीछे बी ब्लॉक में रहने वाली माधवी राठौर को उसके ससुराल में बंधक बनाकर रखने एवं ससुरालीजन द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना सिरौल थाना पुलिस को मिली थी. माधवी के भाई कृष्णा निवासी सिकन्दर कम्पू ने पुलिस से शिकायत की थी. कृष्णा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को रिकवर कर लिया और थाने ले आई. इस दौरान पीड़िता के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वो अर्द्धनग्न अवस्था में थी. कृष्णा का आरोप है कि, उसकी बहन बहुत परेशान थी और बार-बार थाने में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्रवाई किये जाने की गुहार लगा रही थी. चार घण्टे से अर्द्धनग्न अवस्था में थाने में इंतजार करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गई.
पीड़िता के बेहोश हो जाने के बाद थाने में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया. कृष्णा के मुताबिक उसकी बहन की शादी 3 दिसम्बर 2017 को फार्मासिस्ट नरेश राठौर से हुई थी. माधवी को डेढ़ साल का बच्चा है. आरोप है कि ससुरालीजन दहेज के लिए आए दिन उसके साथ मारपीट किया करते थे. माधवी के पति ने एक वीडियो भेजकर धमकाया और कहा कि, देख लो तुम्हारी बहन की क्या हालत कर दी है. कृष्णा का आरोप है कि, उसकी बहन के ससुर गोविंद दास राठौर पुलिस महकमे से रिटायर्ड हैं और उन्हीं की धौंस देकर वे प्रताड़ित किया करते हैं.