ETV Bharat / state

HC के आदेश पर भी नहीं हो सका बच्चे का DNA, फौजी पिता परेशान - कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल में बच्चों की अदला बदली

निजी नर्सिंग होम में बच्चा बदलने के मामले में आदालत के आदेश के बाद भी फौजी के बच्चे का डीएमए नहीं हो पाया. क्योकि निजी लैब की फीस भरने को लेकर सीएमएचओ और फौजी के बीच मामला फंस गया है.

Gwalior High Court
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:47 PM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश के बावजूद एक फौजी की याचिका पर उसके नवजात का डीएनए निर्धारित समय पर नहीं हो सका है. अब अगली सुनवाई पर कोर्ट को यह तय करना है कि निजी लैब से कराए जाने वाले इस डीएनए का खर्च कौन वहन करेगा. पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सीएमएचओ को निर्देशित किया था कि वह फौजी के नवजात का डीएनए कराएं, जिससे विवाद का निपटारा हो सके.

बच्चे के DNA के लिए फौजी पिता परेशान

क्या है विवाद

कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल में आईवीएफ तकनीक के जरिए फौजी की पत्नी मंजू तोमर को गर्भ धारण कराया गया था, जहां मंजू तोमर को प्रसव हुआ. अस्पताल प्रबंधन ने पहले बताया कि उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई है लेकिन डिस्चार्ज टिकट पर लड़की लिखा था और लड़की ही फौजी दंपति को दी गई.

फौजी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल और वहां के डॉक्टर भावना शर्मा पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच कराई गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सीएमएचओ द्वारा गठित टीम ने इसे क्लेरिकल मिस्टेक पाया था. हाई कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में फौजी अपना और बच्चे का डीएनए देने के लिए निर्धारित अवधि पर जिला अस्पताल पहुंचे जहां सीएमएचओ उसका डीएनए सैंपल कलेक्ट करेंगे.

जब फौजी सैंपल देने के लिए गया तो वहां पैसे देने को लेकर विवाद हो गया. सीएमएचओ का कहना है कि याचिकाकर्ता ने निजी लैब में जांच कराने रुचि दिखाइ है. जहां की फीस ज्यादा है, इसलिए इसकी भरपाई उन्हें ही करनी होगी. लेकिन फौजी यह पैसे देने को राजी नहीं है. अब अगली सुनवाई पर कोर्ट को देखना होगा कि डीएनए का खर्चा आखिरकार कौन उठाएगा.

ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश के बावजूद एक फौजी की याचिका पर उसके नवजात का डीएनए निर्धारित समय पर नहीं हो सका है. अब अगली सुनवाई पर कोर्ट को यह तय करना है कि निजी लैब से कराए जाने वाले इस डीएनए का खर्च कौन वहन करेगा. पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने सीएमएचओ को निर्देशित किया था कि वह फौजी के नवजात का डीएनए कराएं, जिससे विवाद का निपटारा हो सके.

बच्चे के DNA के लिए फौजी पिता परेशान

क्या है विवाद

कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल में आईवीएफ तकनीक के जरिए फौजी की पत्नी मंजू तोमर को गर्भ धारण कराया गया था, जहां मंजू तोमर को प्रसव हुआ. अस्पताल प्रबंधन ने पहले बताया कि उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई है लेकिन डिस्चार्ज टिकट पर लड़की लिखा था और लड़की ही फौजी दंपति को दी गई.

फौजी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल और वहां के डॉक्टर भावना शर्मा पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच कराई गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सीएमएचओ द्वारा गठित टीम ने इसे क्लेरिकल मिस्टेक पाया था. हाई कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में फौजी अपना और बच्चे का डीएनए देने के लिए निर्धारित अवधि पर जिला अस्पताल पहुंचे जहां सीएमएचओ उसका डीएनए सैंपल कलेक्ट करेंगे.

जब फौजी सैंपल देने के लिए गया तो वहां पैसे देने को लेकर विवाद हो गया. सीएमएचओ का कहना है कि याचिकाकर्ता ने निजी लैब में जांच कराने रुचि दिखाइ है. जहां की फीस ज्यादा है, इसलिए इसकी भरपाई उन्हें ही करनी होगी. लेकिन फौजी यह पैसे देने को राजी नहीं है. अब अगली सुनवाई पर कोर्ट को देखना होगा कि डीएनए का खर्चा आखिरकार कौन उठाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.