ग्वालियर। राज्य सरकार प्रदेश भर में एंटी माफिया के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ग्वालियर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गोला का मंदिर इलाके से करोड़ों की सरकारी जमीन को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. जिन जमीनों को मुक्त कराया गया है वह जमीन उद्योग विभाग और नहर की बताई गई है.
जिला प्रशासन ने अवैध रूप से कॉलोनी डेवलप करने वाले दो लोगों से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. अवैध कब्जाधारी सरकार की 2 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए थे. जिस जगह पर एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. उस जगह पर भाजपा नेता अवैध रूप से कब्जा था. जहां बीजेपी नेता एक बीघा की जमीन पर अवैध रुप से टीन शेड डालकर रह रहा था. इसी के तहत प्रशासन ने वैष्णवी कॉलोनी की 2 बीघा जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया है. निगम के मुताबिक यह जमीन करोड़ों रुपए की बताई जा रही है.
इन इलाकों में चला निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान
जिला प्रशासन ने यादव ढाबा, वैष्णवी धाम, गिरवाई, लक्ष्मीगंज, जड़ेरुआ कलां, महाराजपुरा से एंटी माफिया मुहिम के तहत सरकारी जमीनों को मुक्त कराया गया है. लक्ष्मीगंज में सरकारी नाले के ऊपर बनी मैरिज गार्डन की दीवार को हटाया गया है.