ग्वालियर। शहर के इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित दीनदयाल इंडस्ट्रीज में जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से प्रशासन ने शरबत एवं अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं. प्रशासन का मानना है कि ये सैंपल अगर फेल होते हैं तो दीनदयाल इंडस्ट्रीज के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
जिला प्रशासन को काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की हजीरा स्थित दीनदयाल इंडस्ट्रीज शरबत और ग्लूकोज बनाने का काम करती है और यहां पर जो खाद्य सामग्री बनाई जा रही है, उसमें कई खराब प्रोडक्ट बन रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की. यहां पर शरबत, कलर और ग्लूकोस के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजने की बात कही है.