ग्वालियर। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित करने के आरोप मामले में मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आपत्ति दर्ज कराई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मिलकर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. आचार संहिता का हवाला देकर अधिकारी व्यापारियों का सोना-चांदी और नगदी जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं. अभी तक ऐसा एक भी मामला नहीं मिला है जिसमें कारोबारियों पर किसी तरह के कर चोरी के आरोप लगे हों. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों की एक आपात बैठक बुलाकर निर्णय लिया है कि वे जिला प्रशासन की कार्रवाई विरोध करेंगे और यदि प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव ने बताया कि बीमा बिल्टी और माल की रसीद होने के बावजूद व्यापारियों का माल जब्त किया जा रहा है. सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारी आचार संहिता का हवाला देकर व्यापारियों के माल को जबरन जब्त कर रहे है. उनका करोड़ों का माल अनावश्यक रूप से सरकार की एजेंसियों ने जब्त कर रखा है.