ETV Bharat / state

ग्वालियर क्रेन हादसे में बड़ा खुलासा : ट्रैक्टर ड्राइवर चला रहा था हाइड्रोलिक क्रेन, लापरवाही की भेंट चढ़े तीन निर्दोष

हाइड्रोलिक क्रेन (fire brigade hydraulic machine) हादसे में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, घटना के समय क्रेन को उसका स्पेशल ड्राइवर नहीं, बल्कि निगम का ट्रैक्टर चलाने वाला ड्राइवर चला रहा था, जिसे क्रेन को चलाने का अनुभव नहीं था, जिसके चलते ये बड़ी घटना घटी.

gwalior crane accident
ग्वालियर क्रेन हादसा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:20 PM IST

ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले हुए हाइड्रोलिक क्रेन (fire brigade hydraulic machine) हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, घटना के समय क्रेन को उसका स्पेशल ड्राइवर नहीं, बल्कि निगम का ट्रैक्टर चलाने वाला ड्राइवर चला रहा था, जिसे क्रेन को चलाने का अनुभव नहीं था, और न ही ट्रॉली में चढ़ने वाले कर्मचारी ट्रेंड थे. ऐसी भी जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर ड्राइवर क्रेन के हाइड्रोलिक जैक को ठीक से कस नहीं पाया और वजन बढ़ने पर क्रेन उखड़ गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया.

ट्रैक्टर चालक चला रहा था क्रेन
नगर निगम की इस बड़ी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में नगर निगम (Nagar nigam) के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले महाराज बाड़े पर तिरंगा लगाने के लिए गए थे, इसी दौरान लापरवाही के चलते ये बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने लापरवाही बरतने पर ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र वर्मा, फायर ऑफिसर उमंग प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नगर निगम भी हादसे की अपने स्तर पर जांच कर रहा है.

लापरवाही की वजह
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर झंडा की रस्सी बदलने के लिया कहा गया. प्रभारी फायर ऑफिसर ने लापरवाही बरतते हुए टैंकर में लगने वाले ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र वर्मा को क्रेन लेकर जाने के लिए कह दिया. जबकि फायर ऑफिसर को जानकारी थी कि धर्मेन्द्र को क्रेन चलाने का कोई अनुभव नहीं था. बस यही लापरवाही इस हादसे की सबसे बड़ी वजह बनी.

15 अगस्त से पहले तिरंगा लगाते समय तीन कर्मचारियों की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हादसे की जांच की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए साथ ही पीड़ितो के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर भी तंज कसा और कहा कि आयुक्त की नियुक्ति का पैसा नहीं पहुंचा होगा इसलिए नगर निगम बिना कमिश्नर के चल रहा है.

आग बुझाने के काम आती है हाइड्रोलिक मशीन
दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है, लेकिन इस मशीन से अभी तक ऐसी कोई भी हाई राइज बिल्डिंग की आग नहीं बुझ सकी है. वही अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पहले हुए हाइड्रोलिक क्रेन (fire brigade hydraulic machine) हादसे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, घटना के समय क्रेन को उसका स्पेशल ड्राइवर नहीं, बल्कि निगम का ट्रैक्टर चलाने वाला ड्राइवर चला रहा था, जिसे क्रेन को चलाने का अनुभव नहीं था, और न ही ट्रॉली में चढ़ने वाले कर्मचारी ट्रेंड थे. ऐसी भी जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर ड्राइवर क्रेन के हाइड्रोलिक जैक को ठीक से कस नहीं पाया और वजन बढ़ने पर क्रेन उखड़ गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया.

ट्रैक्टर चालक चला रहा था क्रेन
नगर निगम की इस बड़ी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में नगर निगम (Nagar nigam) के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले महाराज बाड़े पर तिरंगा लगाने के लिए गए थे, इसी दौरान लापरवाही के चलते ये बड़ा हादसा हो गया. फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने लापरवाही बरतने पर ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र वर्मा, फायर ऑफिसर उमंग प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नगर निगम भी हादसे की अपने स्तर पर जांच कर रहा है.

लापरवाही की वजह
गौरतलब है कि महाराज बाड़े पर विभिन्न देशों की शैलियों पर आधारित रियासत कालीन ऐतिहासिक इमारतें बनी हुई है. जिन्हें हर साल स्वतंत्रता दिवस और स्वाधीनता दिवस के मौके पर विशेष रूप से सजाया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर झंडा की रस्सी बदलने के लिया कहा गया. प्रभारी फायर ऑफिसर ने लापरवाही बरतते हुए टैंकर में लगने वाले ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र वर्मा को क्रेन लेकर जाने के लिए कह दिया. जबकि फायर ऑफिसर को जानकारी थी कि धर्मेन्द्र को क्रेन चलाने का कोई अनुभव नहीं था. बस यही लापरवाही इस हादसे की सबसे बड़ी वजह बनी.

15 अगस्त से पहले तिरंगा लगाते समय तीन कर्मचारियों की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

दिग्विजय सिंह ने की जांच की मांग
पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हादसे की जांच की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए साथ ही पीड़ितो के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर भी तंज कसा और कहा कि आयुक्त की नियुक्ति का पैसा नहीं पहुंचा होगा इसलिए नगर निगम बिना कमिश्नर के चल रहा है.

आग बुझाने के काम आती है हाइड्रोलिक मशीन
दमकल विभाग की इस हाइड्रोलिक मशीन (Hydraulic fire brigade) को हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए काम में लाया जाता है, लेकिन इस मशीन से अभी तक ऐसी कोई भी हाई राइज बिल्डिंग की आग नहीं बुझ सकी है. वही अनबैलेंस होने से 3 कर्मचारियों की मौत में करोड़ों रुपए की मशीन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Last Updated : Aug 16, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.