ग्वालियर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप से शामिल हुए. इसके साथ वरिष्ठ अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी शामिल हुए. समारोह के शुभारंभ से पहले पारंपरिक रूप से राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय कार्य परिषद की विशेष बैठक हुई.
राज्यपाल मंगू भाई की 'सादगी': आदिवासी परिवार के घर किया भोजन, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी समस्याएं
कार्यक्रम में विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में पीएचडी के 180, एमफिल के 13, पीजी के 228 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इसके अलावा वर्ष 2018 -19 के 50 और 2019-20 के कुल 51 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए. इसमें प्रायोजित स्वर्ण पदक 18 है. इस दौरान राजपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि आज जो छात्र अलग-अलग क्षेत्रों डिग्रियां हासिल कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश विश्व गुरु का स्थान रखता है. विदेश के लोग हमारे देश में शिक्षा लेने के लिए आते थे, लेकिन अब हमारे देश के बच्चे विदेश जा रहे हैं. इसलिए हमें अपनी शिक्षा और बेहतर करना होगा.