ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तवज्जों न दिए जाने के सवाल पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग में चार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर बने हैं और उनको कैसे तवज्जो दी जाती है. वहीं सिंधिया समर्थकों द्वारा उनके पिता द्वारा बनाई गई मध्य प्रदेश विकास कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करने की मांग के सवाल पर उनका कहना है कि माधव राव सिंधिया ने कभी भी दूसरी पार्टी नहीं बनाई थी. एक बार नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने गए थे, उस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने उनका समर्थन किया था.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि यहां तक राजमाता सिंधिया जी कांग्रेस के टिकट पर लड़ी थीं और बाद में वह जन संघ में शामिल हुईं. सिंधिया परिवार हमेशा से कांग्रेस में रहा है. वहीं राज्यसभा की सीट को लेकर सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच खींचतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई विवाद नहीं है विभाग की जो भी खबरें हैं वह मीडिया की देन हैं.